बसना

पत्रकार कल्याण महासंघ के तत्वाधान में बसना में नवरात्रि मिलन व सम्मान समारोह, पत्रकार हितों पर हुई अहम चर्चा

बसना। पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राम जानकी मंदिर परिसर में नवरात्रि मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने की, वहीं बसना ब्लॉक अध्यक्ष देशराज दास के मार्गदर्शन में यह आयोजन संपन्न हुआ।

समारोह में पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस दौरान आयोजित बैठक में पत्रकारों के हितों की सुरक्षा, संवर्धन और संगठन को मजबूत बनाने तथा विस्तार की दिशा में सार्थक चर्चा की गई।

प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण हैं, उनकी सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा करना संगठन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने संगठन के विस्तार और एकजुटता पर बल देते हुए पत्रकारों से सक्रिय सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव ऋषिकेशन दास, जिला महासचिव अभय धृतलहरें, जिला उपाध्यक्ष इब्राहिम कादरी, बसना कार्यकारिणी अध्यक्ष अरुण साव, बसंत साव, दीपक जगत, कुंज राम यादव, प्रेम सिंह पोर्ते हेमंत टांडी, गोवर्धन नंदे, जीत यादव, फिरोज खान एवं हेमसागर साव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों ने भागीदारी निभाई और संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Back to top button