बसना : परिवारिक विवाद के चलते दिलीप चौहान की हत्या , पत्नी सहित पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

बसना : भंवरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरकंडा में पारिवारिक विवाद ने एक बड़ा रूप ले लिया। दिलीप चौहान की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार – मृतक दिलीप चौहान शराब के नशे में अक्सर पत्नी और बच्चों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करता था। घटना 23 सितंबर 2025 को भी उसने घर के बाहर विवाद किया। इसी दौरान पत्नी भागबतीन चौहान और अन्य परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपीगण – भागबतीन चौहान, शरवीन सागर, सुमित चौहान, सपना चौहान और गुंजा उर्फ गुंजन चौहान – ने मिलकर दिलीप चौहान को घर के अंदर कमरे में खींच लिया और एक राय होकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट और गवाहों के बयानों के आधार पर हत्या की पुष्टि हुई है। इस पर थाना बसना में अपराध क्रमांक 0/2025, धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।