बसना

बसना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : गांजा तस्करी में युवक और नाबालिग धराए

महासमुंद। थाना बसना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के मामले में एक युवक और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर बिलासपुर जिले में बेचने की फिराक में थे।

पुलिस के अनुसार दिनांक 19 सितंबर 2025 को थाना बसना के सउनि पंकज बाघ हमराह स्टाफ के साथ शासकीय वाहन क्रमांक CG03A1085 से परसकोल की ओर वाहन चेकिंग के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान परसकोल चौक बंसुला में एक लाल रंग की बिना नंबर की होंडा SP साइन मोटरसाइकिल पर दो संदेही युवक आते दिखाई दिए। मोटरसाइकिल के बीच में रखी पीले रंग की बोरी की जांच करने पर उसमें गांजा होना पाया गया।

गवाहों की मौजूदगी में तलाशी और पंचनामा कार्रवाई की गई। पुलिस ने बोरी खोलकर जांच की तो उसमें 9.750 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी
सागर वर्मा, पिता गजाधर वर्मा, उम्र 23 वर्ष, निवासी जलसो थाना कोनी, जिला बिलासपुर।
देवा वर्मा (विधि से संघर्षरत बालक), पिता गोलू उर्फ सुनील वर्मा, उम्र 14 वर्ष, निवासी गनीयारी थाना कोटा, जिला बिलासपुर।

जप्त मशरूका
9.750 किलो गांजा बोरी सहित (कीमत 1,00,000 रुपये)
बिना नंबर की लाल रंग की होंडा SP साइन मोटरसाइकिल (कीमत 50,000 रुपये)
रियलमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल (कीमत 7,000 रुपये)
एनडीपीएस एक्ट से संबंधित नोटिस की प्रतियां
कुल जप्ती रकम : लगभग 1,57,000 रुपये

आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि गांजा को ओडिशा के पदमपुर क्षेत्र से लाकर बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र में चिल्हर पुड़िया बनाकर बेचने का प्लान था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की है। नाबालिग आरोपी के संबंध में किशोर न्याय अधिनियम के तहत प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

Back to top button