बसना

बसना : विवाह के बाद दहेज प्रताड़ना का आरोप, महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट

महासमुंद/जांजगीर-चांपा। ग्राम बिछिया निवासी चांदनी नायक ने अपने पति देवानंद नायक, सास-ससुर, जेठ और जेठानी पर दहेज की मांग को लेकर लगातार शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है।

प्रार्थिया ने थाना मुलमुला (जिला जांजगीर-चांपा) में दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी 10 मई 2022 को देवानंद नायक से सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। दाम्पत्य जीवन से उनका एक दो वर्षीय पुत्र वासुदेव भी है।

शादी के तीन माह बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दस लाख रुपये व मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी। मांग पूरी न करने पर उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। चांदनी नायक का आरोप है कि उसकी सास भगवती नायक बार-बार मायके का घर-जमीन बेचकर दस लाख रुपये लाने की बात कहती थी। पति देवानंद नायक सहित ससुर बोधन नायक, जेठ दशरथ नायक और जेठानी अनिता नायक सभी इस प्रताड़ना में शामिल थे।

लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता 17 अगस्त 2025 से मायके ग्राम जेवरा (थाना मुलमुला) में रह रही है। मामले की जानकारी उसने अपनी मां प्यारी बाई, बहन रविना और परिजन रवि कश्यप को दी।

थाना मुलमुला पुलिस ने प्रार्थिया की शिकायत पर बिना नंबरी अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। अब सीसीटीएनएस केस में असल नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

Back to top button