बसना में पान ठेला पर युवक से मारपीट, ईंट से वार कर घायल कि

बसना। जनपद चौक बसना स्थित गौरी पान ठेला के पास गुटखा खाने पहुंचे युवक के साथ तीन लोगों द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे वह खाना खाने के बाद गुटखा लेने पान ठेला गया था। उसी समय वहां पहले से मौजूद सल्लू खान, नेपाल सोनी और नेपाल सोनी के पिता ने उससे बहस शुरू कर दी। आरोप है कि तीनों ने मां-बहन की गंदी गालियां दीं और नेपाल सोनी ने हाथ-मुक्के से मारपीट की। वहीं, सल्लू खान और नेपाल सोनी के पिता ने ईंट उठाकर पीड़ित पर वार किया, जिससे उसके सिर, दोनों हाथों और बाईं आंख में गंभीर चोटें आईं।
घटना को राजू खान और शेखर टंडन ने देखा और सुना। पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने बहन दामाद अनीश खान को दी और उसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।