बसना: चनाट क्षेत्र में Jio नेटवर्क की धीमी गति से लोग परेशान

जिला महासमुंद के बसना ब्लाक के चनाट क्षेत्र के निवासियों को इन दिनों Jio मोबाइल नेटवर्क की धीमी इंटरनेट स्पीड की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में रिलायंस जिओ का मोबाइल टावर होने के बावजूद, नेटवर्क की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इंटरनेट की स्पीड इतनी कम है कि न तो ऑनलाइन क्लास सही से चल पाती हैं और न ही जरूरी सरकारी या निजी काम समय पर पूरे हो पाते हैं। सोशल मीडिया, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, वीडियो कॉलिंग जैसी बुनियादी डिजिटल सेवाएं बाधित हो रही हैं।
स्थानीय निवासी ने बताया, “टावर तो हमारे गांव में है, लेकिन स्पीड इतनी धीमी है कि एक साधारण WhatsApp मैसेज भेजने में भी मिनटों लग जाते हैं। जब भी कोई जरूरी काम करना होता है, तब नेटवर्क बिल्कुल गायब हो जाता है।”
छात्रों को भी हो रही दिक्कतें:
ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों को इसका सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। कई छात्रों ने शिकायत की है कि वे समय पर कक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।
क्षेत्रवासियों ने Jio कंपनी से मांग की है कि जल्द से जल्द नेटवर्क की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे अपने जीओ सीम को दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करने की सोच रहे हैं ।