पिथौरा
पिथौरा: विपरीत दिशा से रही मोटर सायकल ने व्यक्ति को मारी ठोकर व्यक्ति को लगा गंभीर चोट

पिथौरा: घनश्याम दुबे ने बताया की वह ग्राम चांदापारा गडबेडा का रहने वाला है दिनांक 23.10.2022 के सुबह 11.15 बजे उसका छोटा भाई लोकनाथ दुबे अपने मोटर सायकल होण्डा SP शाईन CG 06 GN 0321 में बाबा हरिदास राईस मिल लक्ष्मीपुर से अपने घर गडबेडा आ रहा था।
तभी 11:30 बजे उजाला पैलेस के सामने एनएच 53 में विपरीत दिशा से मोटर सायकल स्प्लेंडर क्रमांक CG 04 DW 0895 का चालक उमा शंकर पटेल ने तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंण्ट किया है जिससे उसके भाई लोकनाथ दुबे के दाहिने हाथ में, चेहरे में, नाक में गंभीर चोट लगा है।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबध्द कर लिया है।