महासमुंद/सांकरा: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, लापरवाह बाइक सवार पर अपराध दर्ज

महासमुंद/सांकरा। थाना सांकरा पुलिस ने सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में अपराध दर्ज किया है। मर्ग जांच में सामने आया कि मृतक धर्मराज अग्रवाल (44 वर्ष), निवासी ग्राम बुडेरा थाना खरोर जिला रायपुर की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 04 अगस्त 2025 की रात करीब 9 बजे मृतक धर्मराज अग्रवाल अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 G 6789) से बसना जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम नारायणपुर, थाना सांकरा क्षेत्र, एनएच-53 रोड पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 GX 5619) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोट लगने से धर्मराज अग्रवाल की मौत हो गई।
घटना की सूचना सीएचसी बसना अटेंडर नरेंद्र सिंह (32 वर्ष) ने थाना सांकरा पुलिस को दी। डॉक्टर राजीव पटेल, मेडिकल ऑफिसर सीएचसी बसना द्वारा अस्पताल मेमो प्रस्तुत कर पुष्टि की गई कि घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी बाइक चालक पर धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। साथ ही, कायमी की सूचना एसडीएम पिथौरा को भेजी गई है।