मुखबिर की सूचना पर पुलिस की दबिश, अवैध शराब परोसने वाला गिरफ्तार

बसना/महासमुंद। थाना बसना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वार्ड नं. 02 बसना में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध शराब पिलाते हुए गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि बिन्याबीन पाईक (50 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 02 बसना अपने घर के सामने लोगों को बैठाकर शराब पिलाने और शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देशन में प्रधान आरक्षक सहित टीम मौके पर पहुँची।
पुलिस को देखते ही शराब पी रहे लोग भाग खड़े हुए, लेकिन आरोपी बिन्याबीन पाईक को मौके पर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन शराब की 02 खाली शीशियाँ और शराब की गंध वाले 02 डिस्पोजल गिलास बरामद किए गए।
आरोपी से शराब पिलाने और सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वह कोई भी परमिट या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 36(सी) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
हालांकि मामला जमानतीय होने के कारण आरोपी को सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।