छत्तीसगढ़

जनपद पंचायत अधिकारी नशे में धुत्त, CEO ने किया सस्पेंड”

बेमेतरा। जिले के साजा जनपद पंचायत में पदस्थ विकास विस्तार अधिकारी कमलेश साहू पर जिला पंचायत CEO प्रेमलता पदमाकर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, अधिकारी कार्यालय समय पर कथित रूप से शराब के नशे में पहुंचे थे। इस दौरान वे घंटों तक मदहोश अवस्था में कुर्सी पर बैठे रहे। कर्मचारियों और ग्रामीणों ने बताया कि उनके इस व्यवहार से कार्यालय का माहौल बिगड़ गया और आने-जाने वालों को परेशानी हुई।

घटना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। CEO ने तुरंत रिपोर्ट मंगाई और प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर साहू को निलंबित कर दिया।

CEO प्रेमलता पदमाकर ने कहा कि सरकारी दायित्वों की अनदेखी और नशे में कार्यालय आने जैसे कृत्य किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार का अनुशासनहीन आचरण करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया। उनका कहना है कि समय रहते सख्त कार्रवाई से जनता का भरोसा कायम होता है और अन्य कर्मचारी भी जिम्मेदारी निभाने के लिए सतर्क रहते हैं।

Back to top button