बसना

बसना पुलिस ने ट्रक से 35 बछड़ों को कराया मुक्त, पाँच आरोपी गिरफ्तार

बसना/महासमुंद: कुछ दिनों पहले बसना पुलिस ने पशु क्रूरता के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 35 बछड़ों को वध के प्रयोजन से ओडिशा ले जाए जा रहे ट्रक से मुक्त कराया है। पुलिस ने मौके से पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए का माल जप्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना बसना में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रशांत सागर को दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक MH40 CD 9486 में कुछ व्यक्ति बड़ी संख्या में बछड़ों को क्रूरतापूर्वक भरकर वध हेतु ओडिशा की ओर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बसना–पदमपुर रोड स्थित पलसापाली बैरियर के पास नाकाबंदी की।

कुछ ही देर में संदिग्ध ट्रक दिखने पर उसे रोककर जांच की गई। ट्रक में कुल 35 बछड़े क्रूरता पूर्वक ठूँसे हुए पाए गए। मौके पर पंचनामा तैयार कर बछड़ों को सुरक्षित बरामद किया गया।

ट्रक में सवार पाँचों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान इस प्रकार है —
1.रंगलाल उर्फ रामलाल मीणा, पिता स्व. किशन मीणा (60 वर्ष), निवासी देसमा, थाना मालपुरा, जिला टोंक (राजस्थान)
2.विनोद भागवत बंदे, पिता स्व. भागवत बंदे (23 वर्ष), निवासी नीमखेड़ा, थाना अरोली, जिला नागपुर (महाराष्ट्र)
3.लखन रात्रे, पिता कार्तिक रात्रे (29 वर्ष), निवासी नीमखेड़ा, थाना अरोली, जिला नागपुर (महाराष्ट्र)
4.सचिन चंद्रशेखर गजभिये, पिता स्व. चंद्रशेखर गजभिये (30 वर्ष), निवासी एच.बी. टाउन, भंडारा रोड, चंद्रनगर, थाना कलमना, जिला नागपुर (महाराष्ट्र)
5.जितेन्द्र भावराव धरडे, पिता स्व. भावराव धरडे (32 वर्ष), निवासी भंडारा, थाना पालान्दूर, जिला भंडारा (महाराष्ट्र)

आरोपियों से चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन, ₹5,000 नगद, और परिवहन में प्रयुक्त ट्रक (क्रमांक MH40 CD 9486) सहित कुल ₹27,48,000 की संपत्ति जब्त की गई।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास पशुओं के परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। उनके खिलाफ धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके परिजनों को सूचना दी गई। जप्त किए गए पशुओं को सुरक्षित संरक्षण में रखा गया है। आगे की विवेचना जारी है।

Back to top button