बसना

बसना: त्योहार पर रोशनी सुनिश्चित करने बिजली विभाग की तेज़ कार्रवाई,2 घंटे में बदला जला ट्रांसफार्मर

बसना में बिजली विभाग की तेज़ कार्यवाही: कनिष्ठ यंत्री जी.एस. राठिया ने 2 घंटे में बदला जला ट्रांसफार्मर

बसना नगर के बस स्टैंड के पास अचानक ट्रांसफार्मर जल जाने से क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। नवरात्रि पर्व को देखते हुए लोगों में चिंता बढ़ी, लेकिन बिजली विभाग ने तत्परता दिखाते हुए राहत पहुंचाई।

बिजली विभाग बसना शहर के कनिष्ठ यंत्री जी.एस. राठिया ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मात्र 2 घंटे में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया।

राठिया ने बताया
“नवरात्रि जैसे पर्व पर शहर में रोशनी बनी रहनी चाहिए, इसलिए हमने समय की परवाह किए बिना तत्काल ट्रांसफार्मर बदला। लोगों तक रोशनी पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है।”

स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की इस त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि विभाग की मुस्तैदी से त्योहार में अंधेरा नहीं छाया।

Back to top button