महासमुंद

महासमुंद : पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,नशीली दवाइयों के साथ युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

महासमुंद : पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना महासमुंद पुलिस ने 19 सितम्बर की शाम स्वीपर कॉलोनी मिनी स्टेडियम के पीछे रोड पर दबिश दी, जहां आरोपी चेतन कमल (29 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 22 सुभाष नगर, महासमुंद को पकड़ गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से SPAS-TRASCEN-PLUS कैप्सूल्स की 3 स्ट्रीप (कुल 24 कैप्सूल) बरामद किए। इनमें Dicyciemine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride और Acetaminophen जैसे नशीले तत्व पाए गए। बरामद दवाओं की कुल मात्रा 9240 मिलीग्राम और बाजार मूल्य लगभग ₹156 आंका गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशीली दवाओं की बिक्री कर अवैध धन अर्जन कर रहा था। तलाशी और पूछताछ के दौरान जब्त दवाओं से संबंधित कोई दस्तावेज आरोपी प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर ही धारा 50 एवं 67 एनडीपीएस एक्ट का पालन करते हुए दवाइयों को सील कर जब्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी चेतन कमल के खिलाफ धारा 21(ख), 22(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है

Back to top button