बसना

बसना : गाली गलौच करने से मना करने पर , मार पिट कर जान से मारने की दी धमकी

बसना : पवन सोनवानी पुलिस को बताता है की वह मछली खरीदी बिक्री का काम करता है। दिनांक 15/09/2025 के रात्रि करीबन 11 : 00 बजे वह अपने घर के छत पर था

तभी सरकारी शौचालय जो जुना तालाब के मेड में है वहां कुछ लोग थे और हल्ला गुल्ला एवं गाली गलौच कर रहे थे जिसे उसके द्वारा वहां पर जाकर देखा तो दिनेश,भुषण,सुभाष,दीपक और अन्य लोग नशे में थे एवं गाली गलौच व हला कर रहे थे जिन्हे उसके द्वारा मना करने पर वे लोग नही माने तो वह वहां से अपने घर वापस जा रहा था

जैसे ही वह अलावा चौक के पास पहुंचा था तभी पिछे से मोटर सायकल में दिनेश,भुषण,सुभाष,दीपक आये और उसके कालर को पकड़कर अचानक से अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे

उक्त मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कृत्य अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कायम विवेचन लिया गया

Back to top button