महासमुंद

महासमुंद: राज्य सरकार के चार साल की उपलब्धियों आधारित प्रदर्शनी मुढ़ीपार हाट बाजार में लगी

लोग बोले प्रदर्शनी और सामग्री में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का समावेश

महासमुंद: जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के चार साल की उपलब्धियोंए जनकल्याणकारी योजना पर आधारित छायाचित्र विकास प्रदर्शनी आज महासमुंद ज़िले के पिथौरा ब्लॉक के मुढ़ीपार हाट बाजार में लगायी गयी। आसपास गाँव से हाट बाज़ार करने आए ग्रामीणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। और लोगों ने कहा कि अब तक नहीं देखी ऐसी फोटो प्रदर्शनीए एक साथ सभी विभागों की जानकारी उपलब्ध हैं। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का समावेश है।

राजेश अग्रवालए पिथौरा मनोहर बरियाए मुढ़ीपारए लीलेश्वरए मुढ़ीपारआजरी सोनवानीए पिथौराए गीता मुढ़ीपारए रमशीलाए मुढ़ीपार ने शासन की सभी योजनाओं को लोगों हितकारी ख़ासकर ग्रामीण जन और किसानों के लिए उपयोगी बताया। वही प्रेमलाल नागवंशीए मुढ़ीपारए रामहू साहूए पटपाराएजीतू रामए कोचर्राएछबिराम जगतए मुढ़ीपारएपरमानन्द बरिहाएमुढ़ीपारए शासन की योजनाओं पर आधारित निःशुल्क प्रचार.सामग्री के लिए शुक्रिया कहा। रंगीन छायाचित्रों और मय आँकड़ों के साथ योजनाओं की जानकारी दी जा रही जानकारी को लेखराम यादव,राजडेरा,नाबूलाल,पटपारा,बल्दुराम चक्रधारी, मुढ़ीपार पिथौरा ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए लाभकारी कहा।

प्रदर्शनी में आमजन को शासन की विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तकों एवं अन्य प्रचार सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया जा रहा है। प्रचार सामग्री में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का समावेश है ।जिसका लाभ जनता उठा सकती है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा विगत 17 दिसम्बर को नई सरकार के चार साल पूरा होने पर ज़िला मुख्यालय महासमुंद में दो दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गयी थी।

उसके बाद ज़िले के सभी विकासखंडों बागबाहरा,बसना और सरायपाली में प्रदर्शनी आयोजित की गयी और आज अंतिम प्रदर्शनी पिथौरा ब्लॉक के मुढ़ीपार हाट बाजार में लगायी गयी ।जिसे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री के सुराजी गांव योजना और नरवाए गरवाए घुरूवा और बाड़ी योजना, गोधन न्याय योजनाए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजनाए वनाधिकार अधिमान्यता पत्रए मुख्यमंत्री हाट.बाजार क्लिनिक योजनाए शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना आदि की जानकारी दी गयी है।

Back to top button