सांकरा:

सांकरा : शराब परिवहन करते एक यक्ति गिरफ्तार

सांकरा : पुलिस को आज मुखबीर के जरिए सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल से सांकरा से झगरेनडीह रोड में सांकरा की ओर अवैध शराब परिवहन कर लेकर आ रहा है

सुचना मिलने पर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहूंचकर नाकाबंदी किया गया एक व्यक्ति झगरेनडीह की ओर से मोटर सायकल से आते दिखाई दिया जिसे हाथ से रोकने का संकेत दिया गया जो पुलिस को देखकर मोटर सायकल को पीछे मोडकर भागने की कोशिस करने लगा जिसे दौडकर पकड़ा गया

जिसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम हरिकुमार खुंटे पिता मंगलू राम खुंटे उम्र 42 साल ग्राम रामपुर थाना बसना जिला महासमुंद का होना बताया तथा मोटर सायकल के सामने रखे बोरी के सामान के बारे में पुछने से हाथ भटठी से निर्मित महुआ शराब होना बताया गवाहो के समक्ष में 6 बडी पाँलिथिन की थैलियों में भरा हाथ भट्टी महुआ शराब प्रत्येक पाँलिथिन थैली में 05 लीटर कुल 30 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब किमती 6000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज कंपनी प्‍‍लेटिना क्रमांक CG 06 GB 8908 किमती 20000 रुपये कुल जुमला किमती 26000 रुपये को विधिवत जप्त किया गया तथा मौके पर शीलबंद किया गया

एवं आरोपी के खिलाफ का कृत्य अपराध धारा 34(2)-LCG के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

Back to top button