पिथौरामहासमुंद

पिथौरा: हाई स्कूल जबलपुर के शिक्षा समिति एवं पालको ने दिया स्कूल ताला बंदी की चेतावनी

महासमुंद/पिथौरा। हाई स्कूल जबलपुर का उन्नयन् वर्ष 2018 मे हुआ है परंतु आज पर्यन्त तक शिक्षक विहीन है केवल एक शिक्षक कि व्यवस्था कर दी गई है बार बार शासन से माँग करते हुए गांव वाले थक चुके है महासमुंद ज़िला शिक्षा अधिकारी ,प्रभारी मंत्री, शिक्षा मंत्री तक गांव वाले शिक्षक की माँग करते करते थक चुके है ।अंत मे मजबूर होकर अंतिम उपाय “शिक्षक नहीं जब तक ताला बंदी तब तक “की ज़िद समस्त ग्रामवासी ने कर ली है और दिनांक 23.09.2021 से स्कूल तालाबंदी की चेतावनी दे डाली है

विदित हो की जबलपुर में वर्ष 1963 से प्राथमिक शाला सन्चालित् है और वर्ष 2004 से मिडिल स्कूल सन्चालित् है ।पिथौरा विकास खंड के अंतिम छोर मे हाई स्कूल खुल जाने से ग्रामवासियों मे ख़ुशी थी परंतु अब शिक्षक विहीन स्कूल होने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में है ऐसे दसा मे गांव वाले एवं पालक गण आक्रोशित् होकर यह निर्णय लिया है.

Back to top button