बसना

जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान ने कहा – विश्वकर्मा जी श्रम एवं सृजन के प्रतीक, उनकी आराधना से समाज को नई दिशा मिलती है

बसना/महासमुंद। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 मोक्ष कुमार प्रधान 18 सितंबर को अनेक ग्रामों में आयोजित विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर शुभकामनाएँ दी और कहा कि “विश्वकर्मा भगवान श्रम, कौशल और सृजन के देवता हैं। उनकी आराधना से ही समाज में विकास और प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है।”

मोक्ष प्रधान का दौरा शाम से लेकर देर रात तक लगातार चलता रहा।

▪️शाम 6 बजे वे ग्राम लमकसा पहुंचे।

▪️7 बजे अंकोरी ग्राम में शामिल हुए।

▪️8 बजे पलसापाली पहुंचे।

▪️9 बजे बड़े ढाबा में उपस्थित रहे।

▪️रात 10 बजे आमापाली पहुंचे।

▪️10:30 बजे अरेकेल में शामिल हुए। और रात 11 बजे जमढी ग्राम में विश्वकर्मा पूजा में शामिल होकर श्रद्धा व्यक्त की।

इस दौरान ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और पूजा-अर्चना में सम्मिलित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मोक्ष प्रधान ने आगे कहा कि “गाँव-गाँव में विश्वकर्मा जयंती का आयोजन समाज की एकजुटता और परिश्रम की भावना को दर्शाता है। हम सभी को श्रम का सम्मान कर आपसी भाईचारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”

Back to top button