बसना

बसना : पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, घायल अस्पताल में भर्ती

बसना : ग्राम जातापारा सिंघनपुर में पारिवारिक विवाद मारपीट तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने पति जयराम पटेल के साथ घर के बाड़ी में लेटरिंग रूम का निर्माण कर रही थी। इसी दौरान उसका जेठ संतराम पटेल अपनी गाय उसी जगह बांधे हुए था।

गाय बार-बार निर्माणाधीन गड्ढे के पास पहुंच रही थी और गिरने का खतरा था। इस पर जयराम पटेल ने संतराम से गाय को दूसरी जगह बांधने को कहा। इसी बात पर संतराम पटेल ने अश्लील गालियां देते हुए अपने भाई जयराम पटेल को जान से मारने की धमकी दी और डंडे से हमला कर दिया।

हमले में जयराम पटेल के चेहरे व शरीर पर चोट आई और खून निकलने लगा। शोर सुनकर महिला चिल्लाई तो आरोपी जेठ वहां से भाग निकला। घायल को उनके पड़ोसी की मदद से मोटरसाइकिल से सरकारी अस्पताल बसना लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Back to top button