छोटे गोबरा क्षेत्र में इन दिनों तेन्दुआ का आंतक, गांव के नजदीक पहुच रहा है तेन्दुआ

विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद 06 अगस्त।किसान के मवेशी को तेन्दुआ ने किया शिकार किसान ने वन विभाग से मांगा मुआवजा
तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 16 किलोमीटर दुर गोबरा कांटीपारा क्षेत्र के जंगल व गांव के आसपास बीते एक माह से तेन्दुआ का आंतक से ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे है.
ग्रामीणों ने बताया कि तेन्दुआ गांव के नजदीक शाम के समय आसानी से दिखाई दे रहा है तो जंगल के तरफ वनोपज संग्रहण व लकडी लेने के लिए गए लोगो ने भी तेन्दुआ को कई बार देखा है और इसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया है।वन परिक्षेत्र मैनपुर के ग्राम पंचायत छोटेगोबरा में 03 अगस्त को रात मेें आबादी क्षेत्र के भीतर आकर तेन्दुआ ने खेत के समीप एक बैल का शिकार किया और बैल को खा गया.
किसान भुपेन्द्र कुमार पिता प्रेमलाल धु्रव ने बताया कि उसके बैल को तेन्दुआ ने शाम के समय शिकार किया साथ ही गांव के आसपास इन दिनों आसानी से तेन्दुआ दिखाई दे रहा है जिसकी जानकारी लिखित में आवेदन के माध्यम से वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर को दिया गया है, साथ ही तेन्दुआ के शिकार बैल का मुआवजा देने की मांग ग्रामीण किसान ने वन विभाग से किया है।