बसना: तीन आरोपियों ने युवक से की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

बसना / भवरपुर : बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े साजापाली में बुधवार रात मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बड़े साजापाली निवासी बंशीलाल भारद्वाज (29 वर्ष) 17 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे किरन पब्लिक स्कूल के पास मौजूद था। इसी दौरान गांव के सुमंत वारे, गोरे वारे और राजेश कोसरिया पिता रामकुमार कोसरिया ने शराब व भोजन के नाम पर विवाद करते हुए बंशीलाल से गाली-गलौज कर दी। आरोप है कि तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।
घटना को मौके पर मौजूद लोगो ने देखा और बीच-बचाव किया। इसके बाद पीड़ित ने देर रात चौकी भंवरपुर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।