बसना

बसना: ग्राम पंचायत में नल जल योजना के तहत खोदी गई सड़क बनी मुसीबत का सबब, राहगीरों को हो रही परेशानी कुछ दिन चलने के बाद बंद है पानी

बसना/ढालम। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी नल जल योजना का काम गांव में लापरवाही का शिकार हो रहा है। योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए गांव की मुख्य सड़क को खोदा गया था, लेकिन पाइपलाइन बिछने के बाद भी कई महीनों से काम अधूरा पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क के बीच में गड्ढे और बिखरी हुई मिट्टी के कारण पैदल चलने वालों और वाहन चालकों के लिए जोखिम बढ़ गया है। खास तौर पर रात के समय चलने में परेशानी ज्यादा होती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग और ठेकेदार काम को जल्द से जल्द पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।पानी चालू भी हो गया था कुछ दिन चलने के बाद पानी भी बंद पड़ा है और सड़क भी अधूरा है,बरसात का मौसम चल रहा है जिससे चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि काम जल्द पूरा हो और सड़क की मरम्मत की जाए, ताकि लोगों की परेशानी खत्म हो।” स्थानीय निवासी पंच टीकाराम पटेल ने अपनी बात रखते हुए कहा, “पाइपलाइन बिछाने का काम तो पूरा हो गया है,

लेकिन सड़क पेचिंग को अधूरा छोड़ देना गलत है। हमें हर दिन इस टूटी हुई सड़क से गुजरना पड़ता है, जिससे समय और ऊर्जा दोनों बर्बाद होते हैं। खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह बहुत जोखिम भरा है।” ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और ठेकेदार को काम पूरा करने का निर्देश देने की अपेक्षा की है।

Back to top button