बसना

बसना: जिला स्तरीय शालेय कबड्डी चयन प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, विजेता खिलाड़ी करेंगे संभागीय स्तर पर महासमुंद का प्रतिनिधित्व

बसना। जिला शालेय कबड्डी चयन प्रतिस्पर्धा का आयोजन जेनसन मेमोरियल हायर सेकेण्डरी विद्यालय, जगदीशपुर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। पीटीआई हेमंत बारिक से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 एवं जे.एम.एस.के. के पूर्व छात्र मोक्ष प्रधान के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच संघ पिथौरा की उपाध्यक्ष शशिकला पटेल, जगदीशपुर सरपंच रिद्धि नायक, प्राचार्य श्रीमती व्ही.एस. कंवर, वरिष्ठ व्याख्याता टी.के. दास, खेल संघ जगदीशपुर–नरसिंहपुर के अनिमेश सिंह बढ़ाई, सेवानिवृत्त पीटीआई भानुप्रताप ठाकुर तथा वरिष्ठ पीटीआई ओ.पी. जायसवाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लोरीश कुमार ने किया।

प्रतियोगिता में जिले के सभी पांच विकासखंडों की 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ी अब आगामी संभागीय स्तर की प्रतियोगिता में महासमुंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सुधीर प्रधान, हिरेंद्र देवांगन, भोजराज सिदार, इमरान दयाला, मुकेश साहू, सत्यनारायण ठाकुर, भूपेंद्र प्रधान, धिरेंद्र साहू, खीरसागर कैवर्त्य, गौरीशंकर पटेल, शुभ्राश्री डडसेना, हेमपुष्पा ध्रुव, वसुधा बारले, राजेश्वरी ध्रुवंशी, एफ.ए. नन्द (पूर्व बीआरसीसी पिथौरा), वरूण बाघ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Back to top button