पिरदा बिजली कार्यालय की मनमानी दिन में 23 बार लाइट कटौती

पिरदा बिजली कार्यालय की मनमानी दिन में 23 बार लाइट कटौती
बसना। बदलते मौसम से लोग ऐसे ही परेशान है गर्मी और उमस से। एक आस बिजली की रहती है पर बिजली कार्यालय वाले भी अपनी मनमानी करें तो आम जनता जाए तो जाए कहा।
हम बात कर रहे है पिरदा बिजली कार्यालय की जहां आए दिन बिना जानकारी के घंटो लाइट काट दी जाती है। और कोई यदि बिजली कार्यालय पर फोन के माध्यम से संपर्क करना चाहे तो जवाब देना तो दूर की बात फोन उठाना भी उचित नहीं समझते।
बदलते मौसम ने गर्मी के साथ साथ उमस भी बढ़ा दी है ऐसे में लोगों के बिजली के माध्यम से पंखे और कूलर का सहारा लेना पड़ता है, पर यदि लाइट ही ना हो तब लोग जाए तो जाए कहा। लेकिन बिजली विभाग को इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है वो अपने मनमानी करने में मसगुल है । पिरदा जे ई दीवान से इस संबंध में दूरभाष के माध्यम से जानकारी लेना चाहा परन्तु उन्होंने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा।