बसना

बसना: शासकीय विद्यालय बाराडोली में बच्चों को परोसा गया न्योता भोज

बसना। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाराडोली में 10 सितंबर 2025 को विशेष अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा पहली से बारहवीं तक के लगभग 350 विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने भोज का आनंद लिया।

भोज में चावल, दाल, सब्जी, खीर, अचार और पापड़ परोसे गए। इस अवसर को खास बनाने के लिए मदनलाल डडसेना ने स्वयं रसोइयों के साथ बच्चों को भोजन परोसा। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा – “बच्चे भगवान के रूप होते हैं, उन्हें बालभोज के रूप में भोजन परोसने का अवसर मिला, इससे आत्मीय संतोष मिला।”

विद्यालय के प्राचार्य जगदीश जगत, मध्याह्न भोजन प्रभारी श्रीमती कामिनी साहू एवं शिक्षक नरसिंह खूंटे ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में सेवा और प्रेरणा का संदेश जाता है। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों को भी आगे आकर बच्चों के लिए न्योता भोज आयोजित करने का आह्वान किया।

भोज के सफल आयोजन में रसोइया दलपति, शौकीलाल जगत एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Back to top button