मौसम अलर्ट: आज बारिश होने की संभावना, ये है आज अपडेट

मौसम विभाग ने अगले 4 दिन, 20 से 23 सितंबर के दौरान उत्तराखंड में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है और वहीं 20 सितंबर को ओडिशा और गांगेय पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से व्यापक वर्षा और अलग-अलग जगहों पर भी भारी वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है
विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान गुजरात राज्य, राजस्थान और मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश के साथ भारी वर्षा के साथ व्यापक से व्यापक वर्षा की आशंका है तो वहीं 20 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके साथ ही 20 और 21 सितंबर को गुजरात के कुछ क्षेत्र में और 22 से 23 सितंबर के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में भी भारी वर्षा होने की संभावना है.
इसकी वजह ये है कि अभी मॉनसून की ट्रफ लाइन का पश्चिमी भाग अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है और इसका पूर्वी छोर इसकी सामान्य स्थिति के करीब है. आज गुजरात के वडोदरा में रूक-रूककर बारिश होती रही. मौसम विभा के मुताबिक गुजरात में अगले दो दिनों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
बंगाल की खाड़ी में मौसमी चक्रवात की स्थितियां बन रहीं बंगाल की खाड़ी में दो-दो मौसमी चक्रवात की स्थितियां बन रही हैं. इस कारण से पूर्वी, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में ज्यादा बारिश की संभावना है. इसकी वजह से दक्षिण में तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में और इधर हिमाचल प्रदेश, पूर्वी यूपी, मध्य प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश-बिहार में भी भारी बारिश हो सकती है.