बसना थाना परिसर में ईदमिलादुन्नबी एवं गणेश विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

देशराज दास बसना। आगामी ईदमिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन पर्व को लेकर बुधवार को बसना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक का आयोजन एसडीओपी श्रीमती ललिता मेहर के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
बैठक में एसडीओपी ललिता मेहर ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हेलमेट न पहनना है। उन्होंने सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की सलाह दी और स्पष्ट किया कि आगे से पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई भी की जाएगी ताकि लोगों में जागरूकता बढ़े और दुर्घटनाएं कम हों।
थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर ने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहारों में सभी लोग आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने कहा कि “बसना पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। हमारा प्रयास रहेगा कि हर नागरिक सुरक्षित माहौल में त्योहार का आनंद ले। हम सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं, जिससे कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।”
बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक अशोक जोशी, रमेश अग्रवाल, अभिमन्यु जायसवाल, अशरफ गिगानी, अख्तर डेडा, सुलेमान बाठी, वाहिद दयाला, सोनू खान, इस्तियाक खान, इमरान खान, विखाचरण पटेल, अभय घृतलहरे, नरेन्द्र यादव, बसंत देवता, रमेश सूर्या, अरुण प्रधान सहित पत्रकार साथी सेवक दास दीवान, अनीश लाला दानी, देशराज दास, ऋषि किशन दास, सुखदेव दास वैष्णव, बसंत साहू, अरुण साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित रहे।