बसना

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 42 मवेशियों की तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद/बसना। बसना थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 42 मवेशियों के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते हुए वध के प्रयोजन से ओडिशा ले जा रहे थे।

पुलिस की घेराबंदी में धराए आरोपी
पुलिस के मुताबिक, 17 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर एनएच-53 पर बोहारपार मोड़ के पास घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। मौके से सरसीवा व बिलाईगढ़ क्षेत्र के पांच आरोपियों—महेश्वर साहू (44), वीरेन्द्र यादव (25), दारासिंग कुर्रे (28), ओमप्रकाश साहू (36) और कृष्णो सिदार (28)—को पकड़ा गया।

42 मवेशी जब्त, कीमत 2 लाख से अधिक
कार्रवाई में 42 नग बैल मवेशी जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 2.10 लाख रुपये बताई गई है।

कानूनी कार्रवाई शुरू
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button