बसना

बसना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लूट की वारदात में शामिल तीन आरोपी और एक नाबालिग गिरफ्ता

महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों और एक नाबालिग को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की नगदी रकम, मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त बाइक को जप्त किया है। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 86,200 रुपये आंकी गई है।

घटना का विवरण

30 अगस्त की शाम को बनवारी लाल नंद अपने भाई के घर लौट रहा था। इसी दौरान बसना नायकपारा में लक्ष्मी किराना स्टोर्स के पास बाइक सवार चार युवकों ने उसे रोककर गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और मोबाइल व नगदी रकम छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना बसना पुलिस ने मामला दर्ज किया और तत्काल जांच शुरू की।

गिरफ्तार आरोपी

  1. ओमप्रकाश उर्फ राजा सोनवानी, पिता संतोष सोनवानी, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 06 बसना

  2. सुरज यादव, पिता विजय यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 02 बसना

  3. हरीश उर्फ सोनू ओगरे, पिता स्व. अशोक ओगरे, उम्र 18 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 02 बसना

  4. एक विधि से संघर्षरत नाबालिग

जब्त संपत्ति

  • पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 HA 1590) कीमत लगभग 80,000 रुपये

  • रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन कीमत लगभग 5,000 रुपये

  • नगदी रकम 1,200 रुपये

पुलिस ने तीनों आरोपियों और नाबालिग को न्यायिक रिमांड पर पेश किया है।

Back to top button