बसना: करनापाली प्राथमिक शाला में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती पर भव्य आयोजन

बसना। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली में रजत जयंती उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 1 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और विकास यात्रा को याद करते हुए विद्यालय परिवार ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया।
28 अगस्त से प्रतिदिन आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में पुस्तक पठन, स्पीड पठन, छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियाँ और नाट्य मंचन शामिल रहे। कक्षा पाँचवीं के बच्चों ने नाटक के माध्यम से किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों और माताओं के जीवन में आए बदलाव को दर्शाया, वहीं पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में मातृभूमि गीत गाकर प्रदेश की गौरवशाली विरासत को जीवंत किया।
कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना विनोद शुक्ला, सहायक विकासखंड अधिकारी लोकेश्वर कंवर, बीआरसी बद्री विशाल जोल्हे के मार्गदर्शन तथा प्रधान पाठक गिरधारी साहू के नेतृत्व में बच्चों और शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक वीरेंद्र कुमार कर और शिक्षिका निर्मला नायक की विशेष भूमिका रही।
विद्यालय समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, पालक प्रतिनिधि गंगाधर नेताम, महेश पटेल एवं ग्रामीणजनों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उत्सव छत्तीसगढ़ की संस्कृति और मातृभूमि के प्रति सम्मान प्रकट करने का अनूठा अवसर है।