बसना
खाद वितरण में लापरवाही, किसानों संग खड़े रहे मोक्ष प्रधान

बसना। ग्रामीण सेवा सहकारिता समिति मर्यादा सागुनढाप में खाद उपलब्ध होने के बावजूद किसानों को खाद वितरण नहीं किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि अधिकारी बहाना बना रहे हैं कि खाद अभी तक डिस्पैच नहीं हुआ है।
इस गंभीर समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने लगभग 200 किसानों के साथ धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए कहा—मैं किसानों के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं। चाहे मुझे अपनी जान भी देनी पड़े, पर मैं किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
धरना प्रदर्शन में शामिल किसानों ने जल्द से जल्द खाद वितरण शुरू करने की मांग की, ताकि समय पर बुआई और खेती का कार्य प्रभावित न हो।
उपस्थित किसान निर्मल प्रधान, हितेश विशाल, मधु साहू, विनोद मेहेर, वरुण, मुकेश सहित बहुत संख्या में किसान मौजूद थे