रायपुर
CG News: अब छत्तीसगढ़ में शराब खरीद होगी कैशलेस, दुकानों में लगेंगे CCTV कैमरे

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब दुकानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश की सभी शराब दुकानों में जल्द ही कैशलेस व्यवस्था लागू की जाएगी। आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए कि सभी दुकानों में शत-प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान की सुविधा अनिवार्य होगी।
मंत्री ने कहा कि होटल, ढाबों और फार्म हाउसों में शराब की अवैध बिक्री और सेवन पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। साथ ही शराब की अवैध बिक्री और सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सभी दुकानों में CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य होगा, जिससे 24 घंटे सतत निगरानी की जा सके।
बैठक के दौरान आबकारी विभाग की सचिव आर. शंगीता ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान शराब दुकानों की व्यवस्था, लाइसेंस, मार्केटिंग कॉर्पोरेशन और प्रदेश में बार-क्लब की स्थिति पर भी चर्चा हुई।