रायपुर

रायपुर में दो दिन रहेगा No Non-Veg Day, नगर निगम ने जारी किया आदेश

गणेश चतुर्थी और पर्युषण पर्व पर 26-27 अगस्त को बंद रहेंगी मीट-मटन की दुकानें

रायपुर। राजधानी रायपुर में अगले दो दिन No Non-Veg Day घोषित किया गया है। 26 अगस्त को गणेश चतुर्थी और 27 अगस्त को पर्युषण पर्व के अंतिम दिन के अवसर पर शहर की सभी मीट, मटन और चिकन की दुकानें बंद रहेंगी।

रायपुर नगर निगम प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए साफ कहा है कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में पशु वध गृह और मांस बिक्री की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। इस दौरान यदि कोई दुकान खुली पाई जाती है तो उस पर जब्ती और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महापौर मीनल चौबे ने भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बंदी का उल्लंघन करने वालों पर निगम की निगरानी टीमें कार्रवाई करेंगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि धार्मिक अवसर को देखते हुए आदेश का पालन करें।

Back to top button