बसना: ग्राम पंचायत बंसूला में मनोज अग्रवाल और तुलसी दास साव के साथियों द्वारा झूठे बयान बाजी कर मीडिया में डलवाया देखे वीडियो क्या कहा महिला ने
बसना: ग्राम पंचायत बंसूला में मनोज अग्रवाल और तुलसी दास साव के साथियों द्वारा मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण कर्ता टीम पर गाली गलौच, शासकीय दस्तावेज छीना ,झपटी के आरोप पुलिस थाना बसना में दर्ज है, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नही किया गया है।
इधर मनोज अग्रवाल और तुलसी दास साव के गुर्गों द्वारा झूठे बयान बाजी कर मीडिया में डलवाया जा रहा है। ताजा मामले में अंजोर दास मानिकपुरी और उनकी मां सुकमोती दास सहारा समय टी. वी.चैनल में बयान दे रहे हैं कि वो अटल आवास बंसूला में पिछले 16 वर्षों से निवास करते थे और उन्हें पंच ,सरपंच बंसूला द्वारा जबरदस्ती अटल आवास से निकाल दिए हैं।
जबकि सच्चाई यह है कि पिछले 20 सालों से अंजोर सिंह और पूरा परिवार अरेकेल में वार्ड नम्वर 16 पर निवास करते हैं।जांच पड़ताल करने पर अंजोर की मां और पत्नी ने स्वीकार किया कि मनोज अग्रवाल और तुलसीदास साव ने उनको जमीन और मकान देने का लालच देकर सरपंच प्रतिनिधि और पंच जन्म जय साव के खिलाफ बयान देने को कहा गया, जिसका वीडियो इन दिनों जोरों से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि मनोज अग्रवाल और तुलसीदास साव और उनके गुर्गों ने सरपंच और सरपंच पति जन्म जय के खिलाफ ceo जनपद, जिला पंचायत, sdm सरायपाली और कलेक्टर महासमुंद में कई बिंदुओं पर शिकायत किया गया है ,जिसकी जांच चल रही है।किंतु शिकायतकर्ताओं द्वारा फर्जी बयान बाजी और गवाह खड़े कर गांव की शांति भंग करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है,
जिसकी शिकायत जन्मजय साव द्वारा बसना थाने में की गई है। ऑडिटर टीम पर हमला कर शिकायतकर्ताओं ने शासकीय में बाधा डाला, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते तो शायद बंसूला गांव में आज ये अप्रिय स्थिति पैदा नही होता, लेकिन राजनीति संरक्षण के कारण कार्रवाई नही होने का चर्चा भी बाजारों में जोरों से चल रहा है।
- इस सम्बन्ध में बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर का कहना है जाँच होने व गवाहों के अनुसार मामला दर्ज किया जायेगा.