छत्तीसगढ़

कर्ज़ लेकर किसानों को अंतर राशि का भुगतान करना है तो फिर किश्तों के बजाय अंतर राशि एकमुश्त दी जाए : अभिषेक शर्मा

विकास राठी 13 अगस्त धमतरी।पिछले साल का पूरा भुगतान किया नहीं और मौज़ूदा खरीफ सत्र के लिए पंजीयन की प्रक्रिया सरकार शुरू करने जा रही है । भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्यालय प्रभारी अभिषेक शर्मा ने पिछले खरीफ सत्र के धान मूल्य की अंतर राशि के भुगतान के नाम पर प्रदेश सरकार द्वारा 13सौ करोड़ रुपए का कर्ज़ लेने पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि हज़ारों करोड़ रुपए का कर्ज़ लादकर प्रदेश के अर्थतंत्र को तबाह करने पर आमादा सरकार को यह पूरा कर्ज़ चुकाने की ज़रा भी फिक्र नहीं है।

श्री शर्मा ने कटाक्ष किया कि राज्य की कांग्रेस सरकार यह तय मानकर चल रही है कि आगामी चुनाव के बाद तो वह यक़ीनन सत्ता में लौटेगी ही नहीं, इसलिए वह कर्ज़ लेकर प्रदेश को कंगाली की खाई में धकेल रही है। उन्होंने यह मांग की कि जब प्रदेश सरकार कर्ज़ लेकर किसानों को अंतर राशि का भुगतान कर रही है तो फिर किश्तों में यह राशि देने के बजाय किसानों को उनकी अंतर राशि एकमुश्त दी जाए ताकि अभी खेती-किसानी के काम में लगे किसानों को इससे राहत मिल सके। श्री शर्मा ने कहा कि अभी तो सरकार ने किसानों का पिछले साल का ही पूरा भुगतान किसानों को किया नहीं है और मौज़ूदा खरीफ सत्र की धान खरीदी के लिए पंजीयन की प्रक्रिया वह शुरू करने जा रही है।

जब सरकार के पास पिछले बकाया भुगतान के लिए ही पैसे नहीं हैं और वह कर्ज़ ले रही है तो आगामी धान खरीदी के लिए सरकार के पास पैसे कहाँ से आएंगे? क्या सरकार फिर किसानों का धान खरीदने के नाम पर फिर से नौटंकियाँ करके किसानों के साथ आर्थिक अन्याय करेगी और उनके आत्म-सम्मान को लहूलुहान करेगी? श्री शर्मा ने कहा कि किश्तों में धान के मूल्य की अंतर राशि देने वाली कांग्रेस सरकार इस सत्र का धान खरीदकर उसका भुगतान कब तक करेगी, उसकी ओर से यह एकदम स्पष्ट होना चाहिए।

Back to top button