छत्तीसगढ़
महिला की गिरफ्तारी पर परिजनों ने आबकारी टीम पर किया पथराव, अधिकारी बाल-बाल बचे

कसडोल आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला को थाने ले जाने के दौरान परिजनों ने टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हमले में सहायक आबकारी अधिकारी समेत टीम के सदस्य बाल-बाल बचे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।