बसनासरायपाली

स्वतंत्रता दिवस पर होगा जीवनदान का महापर्व – फुलझर ब्लड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ का अभिनव प्रयास

सरायपाली/बसना: हम आज़ादी का 78वां पर्व मना रहे हैं, लेकिन असली आज़ादी तभी है जब हम किसी ज़रूरतमंद को जीवन का तोहफ़ा दें। इसी उद्देश्य के साथ फुलझर ब्लड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ 15 अगस्त के पावन अवसर पर “रक्तदान-महादान” स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है।

इस शिविर में एक-एक बूंद रक्त किसी की जिंदगी में नई सुबह ला सकती है। डॉक्टरों के अनुसार, एक यूनिट रक्त से तीन मरीजों की जान बचाई जा सकती है – सोचिए, आपका एक छोटा-सा योगदान कितनी बड़ी उम्मीद बन सकता है।

रक्तदान की विशेषताएं और फायदे
दिया गया रक्त फुलझर अंचल, सरायपाली, बसना ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा जाएगा।
रक्तदाता को आधिकारिक प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिससे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर आपके या आपके परिचित के लिए रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।
रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह शरीर में नए रक्त कोशिकाओं के निर्माण को बढ़ावा देता है।
यह सेवा किसी जाति, धर्म या वर्ग की सीमा से परे है — यह शुद्ध मानवीय कर्तव्य है।

आयोजन का उद्देश्य
देश में हर साल लाखों लोग समय पर रक्त न मिलने के कारण संकट में पड़ जाते हैं। कई बार दुर्घटनाएं, ऑपरेशन, या गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के दौरान तुरंत रक्त की आवश्यकता होती है। फुलझर ब्लड फाउंडेशन का उद्देश्य है कि हमारे क्षेत्र में किसी को भी खून के अभाव में अपनी जान न गंवानी पड़े।

आयोजकों की अपील
फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा
“रक्तदान महादान है, यह सबसे पवित्र सेवा है। आइए, इस स्वतंत्रता दिवस को केवल झंडारोहण तक सीमित न रखें, बल्कि इसे मानवता की सेवा के साथ मनाएं।”

संपर्क सूत्र
📞 शुभम साहू – 9907094441
📞 खिरसागर पटेल – 9669417444
📞 तरुण बारिक – 8319050105
📞 सुनील नायक – 7089025980

आयोजक: फुलझर ब्लड फाउंडेशन, छत्तीसगढ़
ब्लड सेंटर: सक्षम ब्लड सेंटर, बसना

👉 15 अगस्त को आएं, रक्तदान करें और अपने जीवन को भी गर्व से भरें – क्योंकि किसी की मुस्कान का कारण बनना ही असली देशभ

Back to top button