मानिकपुरी पनिका समाज बसना परिक्षेत्र अध्यक्ष बने निर्मल दास

भूषण दास महासमुंद/बसना: ग्राम गदहाभांठा (बसना) में दिनांक 13 अगस्त 2025 को मानिकपुरी पनिका समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बसना परिक्षेत्र के विभिन्न गांवों से समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक का आयोजन समाज के वरिष्ठजनों के सानिध्य में किया गया।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्मल दास को बसना परिक्षेत्र का अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने निर्मल दास के नेतृत्व और समाज सेवा के प्रति उनके योगदान पर भरोसा जताते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।
अध्यक्ष पद की बागडोर संभालते हुए निर्मल दास ने कहा, “मैं समाज की एकजुटता, शिक्षा, और युवाओं के विकास के लिए निरंतर कार्य करूंगा। समाज की परंपराओं को संजोते हुए नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में बसना ब्लॉक के पदाधिकारी वरिष्ठ समाजसेवी, युवा संगठन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
