हर घर तिरंगा अभियान: शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली के बच्चों के द्वारा मनाया गया

बसना: हर घर तिरंगा अभियान भारत सरकार की एक राष्ट्रव्यापी पहल है जो नागरिकों को तिरंगा घर लाने और फहराने के लिए प्रोत्साहित करती है जिससे देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा मिलता है गत दिनों यह कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली के बच्चों के द्वारा मनाया गया जिसमें बच्चों ने अपने नन्हे नन्हे हाथों में तिरंगा ध्वज को लेकर रैली के रूप में भारत माता का जय घोष करते हुए ग्राम के सभी गलियों में भ्रमण किया स्थान स्थान पर तिरंगे के महत्व को आम नागरिक पालक जनों को बताया गया एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर बच्चों द्वारा डांस किया गया।
इस कार्यक्रम के संबंध में प्रधान पाठक गिरधारी साहू जी ने कहा कि यह अभियान 2 से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है और आजादी का अमृत महोत्सव का यह हिस्सा है इसका उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाना और राष्ट्र निर्माण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को मजबूत करना है कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कर ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के प्रमुख उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जगाना ,नागरिकों के दिलों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को मजबूत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना एवं राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देना है.
वहीं विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका निर्मला नायक जी ने भी कहा की एकता और राष्ट्रवाद के रंगों का जश्न मनाना जो भारत के लोगों को एक साथ बांधते हैं इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के रूप में मिले डंडा नृत्य का भी प्रदर्शन किया बच्चों के इस सांस्कृतिक छटा को देखकर सभी ग्रामीण जनों ने खुशी व्यक्त की एवं विद्यालय के सर्वांगीण विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को बधाई दी शिक्षकों ने भी अपने तन मन धन से समाज की सेवा करते हुए सदैव भारत माता एवं तिरंगे के गौरव को बढ़ाने का संकल्प लिया इस प्रकार कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ-साथ हेम चरण सिदार शाला समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल गंगाधर नेताम पूरी राम पटेल आदि पालक बन्धुओं का बहुत सहयोग मिला।