बसना

बसना: बरोली में लगेगा 63 KVA का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, लो-वोल्टेज की समस्या होगी खत्म

बसना। ग्राम बरोली के उपभोक्ताओं को अब लो-वोल्टेज और बिजली लोडिंग की समस्या से राहत मिलने वाली है। ग्राम में बिजली व्यवस्था के स्थायी समाधान के लिए 63 KVA का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पत्र आज क्षेत्र के लगातार दो बार से जनपद सदस्य एवं वर्तमान लोक निर्माण सभापति श्रीमती प्रेम बाई नरेश साव के प्रतिनिधि शशिकांत साव ने विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने मांग पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र कार्यवाही कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। ट्रांसफार्मर लगने से बरोली ग्राम के उपभोक्ताओं को अब स्थिर और पर्याप्त वोल्टेज की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

ग्राम बरोली में बिजली लोडिंग और वोल्टेज की समस्या के स्थायी समाधान हेतु 63 KVA का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग माननीय विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल  को प्रेषित की गई। इस दौरान सभापति प्रकाश सिन्हा ने भी समस्या को देखते हुए विधायक के निर्देश में अधिकारियों से सम्पर्क कर त्वरित समाधान करने की बात कही।

Back to top button