महासमुंद
महासमुंद जिले में मिले आज दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले

महासमुंद 19 अगस्त। महासमुंद जिले में आज बुधवार को दो लोगो की जाँच रिपोर्ट में संक्रमित पाये गये हैँ। वही एक व्यक्ति जिला मुख्यालय के त्रिमूर्ति कालोनी निवासी 26 वर्षिय व्यक्ति है। इसी तरह सरायपाली के बस्तीसराईपाली निवासी 06 वर्षीय बालक क़ोरोना संक्रमित पाया गया ।