बसना

त्योहारी भीड़ से पहले बसना पुलिस का सघन पैदल मार्च, यातायात व्यवस्था सुधारने की पहल

देशराज दास  बसना: आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए बसना पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और आम जनता को जाम की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से सघन पैदल मार्च निकाला। सरायपाली एसडीओपी ललिता महेर एवं बसना थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के मुख्य बाज़ार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर ट्रैफिक व्यवस्था का जायज़ा लिया

इस अभियान के तहत सड़कों पर अव्यवस्थित रूप से खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों को हटवाया गया। कई स्थानों पर देखा गया कि लोग अपने वाहनों को अनधिकृत रूप से दुकानों के सामने या बीच सड़क में पार्क कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है। पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए भविष्य में नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी।

इसके अलावा, कई दुकानदारों द्वारा सड़क पर होल्डिंग्स, फ्लेक्स, बैनर और अन्य प्रचार सामग्री लगाकर सार्वजनिक मार्गों को बाधित किया गया था। पुलिस ने ऐसे सभी अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटवाया और दुकानदारों को समझाइश दी कि वे सार्वजनिक मार्ग पर किसी भी प्रकार का सामान, स्टैंड या बोर्ड न रखें।

थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर ने बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान बाजारों में भीड़ अत्यधिक बढ़ जाती है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसी स्थिति में यदि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त न हो, तो आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह विशेष अभियान चलाया गया है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस की प्राथमिकता न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना है, बल्कि शहरवासियों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना भी है। उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों में यह अभियान और सख्ती से चलाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस की इस कार्रवाई से आमजन में सकारात्मक संदेश गया है। कई नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में अगर यातायात नियंत्रित और व्यवस्थित रहे, तो खरीदारी और अन्य गतिविधियों में काफी सहूलियत होती है।

बसना पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित रूप से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के साथ-साथ लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!