बसना

बसना: संकल्प से सिद्धि तक: जमड़ी में रामायण पाठ के साथ मोक्ष प्रधान ने निभाया वादा, चार महीने में बनवाई पानी की टंकी

देशराज दास बसना। सावन मास के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर ग्राम जमड़ी में बोल बम सेवा समिति द्वारा भव्य रामायण पाठ का आयोजन किया गया। धार्मिक आस्था से ओतप्रोत इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान शामिल हुए।

इस अवसर पर मोक्ष प्रधान ने अपने चुनावी संकल्प को याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों के समक्ष यह वचन दिया था कि यदि वे जिला पंचायत सदस्य चुने जाते हैं तो सबसे पहले ग्राम जमड़ी में पेयजल सुविधा के तहत पानी की टंकी बनवाएंगे और उसके बाद ही गांव में प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि इस वचन को उन्होंने पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाया और महज 4 महीने के भीतर ग्रामवासियों को जलसंकट से राहत दिलाने हेतु पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण करवा दिया।

गांव की जनता ने इस कार्य के लिए मोक्ष प्रधान का आत्मीय स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और उन्हें जनसेवक के रूप में सराहा। रामायण पाठ कार्यक्रम में बसंत प्रधान, हितेश विशाल, मधुसूदन साहू, विनोद मेहर, प्रवीण प्रधान, उद्धव पात्र, अश्विनी प्रधान, तेजकुमार प्रधान, निर्मल प्रधान, अखिलेश सामल, प्रशांत पंडा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भक्ति, संकल्प और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिससे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया।

Back to top button
error: Content is protected !!