श्रावण मास में शिवभक्ति की छटा: सभापति प्रकाश सिन्हा ने शिव मंदिर में चढ़ाया जल, जनकल्याण की कामना

बसना। श्रावण मास के पावन अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित शिव मंदिर में जनपद पंचायत बसना के सभापति प्रकाश सिन्हा ने विधिवत जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की।
आज अंतिम सावन सोमवार के पावन अवसर पर उड़ीसा स्थित प्रसिद्ध श्री नरसिंहनाथ मंदिर से पवित्र जल लाकर छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक और प्राचीन स्थल गढ़फुलझर (बसना) के शिव मंदिर में विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया ।
सभापति सिन्हा ने कहा कि श्रावण मास शिव उपासना का विशेष समय है और इस पावन मास में भगवान शिव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर धार्मिक एकता और जनसेवा का संदेश भी दिया।
इस मौके पर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ रही और पूरा वातावरण “ॐ नमः शिवाय” के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। सभापति ने कहा कि जनसेवा और धर्म सेवा, दोनों उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं।