अपराधबसनासरायपाली

बसना: अजगरखार गाँव में महिला की हत्या घर पर ही मिली लहूलुहान अवस्था में महिला का शव

बसना: कल दोपहर ग्राम अजगरखर में जगदीश साहू की पत्नी की हत्या लगभग डेढ़ बजे हुआ है मौके पर भंवरपुर के चौकी प्रभारी पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर मौजूद साथ ही साथ सरायपाली एसडीओपी, क्राईम ब्रांच का दल घटना स्थल पर मौजूद रहे.

भंवरपुर पुलिस चौकी की घटना मामले की जांच में जुटी पुलिस घर में रखे आलमारी में 11 हजार रुपये गायब, चोरी के बाद हत्या की आशंका पुलिस महिला के शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अज्ञात आरोपीके खिलाफ 499,382,302 धारा के तहत् अपराध दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.

Back to top button