बसना

सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ.एन.के. अग्रवाल को मुख्यमंत्री निवास में किया गया सम्मानित

रायपुर/बसना। भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता अभियान 2024-25 के अंतर्गत रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित गरिमामय सम्मान समारोह में बसना विधानसभा के संयोजक डॉ. एन.के. अग्रवाल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सदस्यता अभियान में उनके उत्कृष्ट योगदान और संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए प्रदान किया गया।

डॉ. एन.के. अग्रवाल की संगठनात्मक निष्ठा, कर्मठता और जनसमर्पण को पार्टी ने सराहा और उन्हें प्रेरणास्रोत बताते हुए यह सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों की उपस्थिति ने समारोह को और अधिक भव्य बना दिया।

इस उपलब्धि से बसना क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का माहौल है। डॉ. एन.के. अग्रवाल का यह सम्मान समस्त कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो संगठन के प्रति निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!