बसना

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना से छत्तीसगढ़ के किसानों को मिला संबल, समृद्धि और आत्मबल : विधायक डॉ संपत अग्रवाल

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को दी 20,500 करोड़ की राहत,विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

बसना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से देशभर के किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त जारी की। इस अवसर पर 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,500 करोड़ से अधिक की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी गई।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सौगात के रूप में किसान-हितैषी पहल के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के 25.47 लाख पात्र किसानों को 553.34 करोड़ की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है। यह सहायता किसानों के लिए सिर्फ वित्तीय संबल नहीं बल्कि उनके जीवन में स्थायित्व और समृद्धि लाने वाली प्रेरक पहल मानी जा रही है।

विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि किसानों के आत्मबल को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह सौगात उनके जीवन में स्थायित्व और समृद्धि लाएगी।उन्होंने कहा कि यह राशि किसानों को खेती की लागत, बीज, उर्वरक और घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि से ही ग्रामीण विकास और शहरी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। उन्होंने इसे विकसित छत्तीसगढ़–विकसित भारत की दिशा में किसानों की भागीदारी का प्रतीक बताया।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने संशोधित ब्याज सहायता योजना (MISS) की भी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इसके तहत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से 3 लाख तक के ऋण पर मात्र 7% ब्याज दर मिल रही है। 2 लाख तक के ऋण पर 4% ब्याज दर लागू हो रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के वित्तीय बोझ को कम करने में सहायक साबित हो रही है।

विधायक ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएँ जैसे फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड,उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण,किसानों को आत्मनिर्भर बना रहे हैं। विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को अधिकतम लाभ मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र को जो प्राथमिकता दी जा रही है, वह देश के भविष्य को समृद्ध और सुरक्षित बना रही है। विधायक डॉ अग्रवाल ने किसानों से अपील की कि इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं, समय पर ई-केवाईसी अपडेट करें और कृषि सुधारों में सक्रिय भागीदारी निभाएं ।

Back to top button
error: Content is protected !!