बसना

बसना: सिटी सिनेमा में छाया ‘सन ऑफ सरदार 2’ का जादू, पूरे परिवार के साथ देखने उमड़ी भीड़

बसना। सिटी सिनेमा में इन दिनों ‘सन ऑफ सरदार 2’ की जबरदस्त धूम देखने को मिल रही है। एक्शन, कॉमेडी और इमोशन्स से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। पहले दिन से ही सिनेमाघर में भारी भीड़ उमड़ रही है, खासकर फैमिली दर्शकों की।

फिल्म की कहानी जितनी दमदार है, उतना ही शानदार है इसका निर्देशन और कलाकारों का अभिनय। हर सीन पर तालियों की गूंज और दर्शकों की वाहवाही सुनाई देती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद कोई फिल्म इतनी मनोरंजक लगी है जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर देख सकता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी को फिल्म का हर पल पसंद आ रहा है।

अगर आपने अब तक यह धमाकेदार मूवी नहीं देखी है, तो मौका मत गंवाइए। अपने परिवार के साथ सिटी सिनेमा पहुंचिए और उठाइए इस मनोरंजन के जश्न का भरपूर लुत्फ।

फ़ोन लगाकर अपना टिकट बुक करें-787944353,9977284786

Back to top button
error: Content is protected !!