अपराधबसना

बसना पड़ोसी बना दरिंदा!: पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी ने महिला से की मारपीट, पेट में मारी लात

बसना। नगर के वार्ड क्रमांक 11 स्थित फोकटपारा मोहल्ले में एक महिला के साथ उसके पड़ोसी द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर बसना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फोकटपारा निवासी दुलेश्वरी दुबे ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 31 जुलाई की रात करीब 8 बजे उनका पड़ोसी विकास पुरानी रंजिश को लेकर उनके घर में जबरन घुस आया और उनकी बेटी निर्मला दुबे तथा बेटे विशाल मिश्रा के साथ गाली-गलौज करने लगा।

विवाद बढ़ने पर जब निर्मला ने विरोध किया, तो विकास ने उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद आरोपी ने निर्मला के पेट में लात मारी और पास में पड़ी ईंट उठाकर मारने की धमकी भी दी। इस हमले में निर्मला के सिर और पेट में चोटें आई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग समलेश साहू, शरद ताम्रकार सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया।

पुलिस ने दुलेश्वरी दुबे की शिकायत पर आरोपी विकास के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 333-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!