बसना (भंवरपुर) : बैंटमिंटन खेलने गए स्वास्थ्यकर्मी की बाइक चोरी, पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया

बसना (भंवरपुर)। क्षेत्र के भंवरपुर में एक स्वास्थ्यकर्मी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पीड़ित ने थाना पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार श्रीवास (उम्र 35 वर्ष), पिता दसरथ श्रीवास, निवासी भंवरपुर, स्वास्थ्य विभाग में ड्रेसर के पद पर पदस्थ हैं। दिनांक 28 जुलाई की रात लगभग 8 बजे वे अपनी पुरानी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG11 CA 8218), जिसकी अनुमानित कीमत ₹10,000 बताई गई है, भंवरपुर मंडी के सामने खड़ी कर गढ़ मैदान में बैंटमिंटन खेलने चले गए थे।
खेल समाप्त होने के बाद जब वे लौटे, तो मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। आसपास काफी खोजबीन करने पर भी जब बाइक का कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने इसकी सूचना थाना बसना में दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।